देश /विदेश
रिपब्लिकन कहलाने का हक खो चुके हैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप: रामदास आठवले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि अमेरिकी संसद कैपिटल पर ट्रंप समर्थकों के हमले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन कहलाने का हक खो दिया है।
उन्होंने कहा कि उनके दिल में ट्रंप के लिए बहुत सम्मान था, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में जनादेश का अपमान करने के बाद से वह समाप्त हो गया है। आठवले ने कहा कि सत्ता हस्तांतरण से पहले ट्रंप ने जो किया, वह लोकतंत्र के लिए हानिकारक है और इसलिए उन्होंने रिपब्लिकन कहलाने का अधिकार खो दिया है।




