
गांववासियों को मिलेगी रोजगार और व्यापार की नई सुविधा
खरसिया। खरसिया विकासखंड के ग्राम खैरपाली में आज ग्रामवासियों के लंबे इंतजार के बाद एक ऐतिहासिक क्षण आया, जब क्षेत्र के लोकप्रि खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल के करकमलों से साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूरे ग्राम में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि-विधान के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत ग्रामीणजनों और जनप्रतिनिधियों द्वारा भेंट कर किया गया।
विधायक उमेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा—
“ग्राम खैरपाली का यह साप्ताहिक बाजार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा। अब गांव के लोगों को दैनिक आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही स्थानीय उत्पादकों, किसानों और कारीगरों को अपने उत्पाद बेचने का एक सशक्त मंच मिलेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि यह बाजार न केवल व्यापार का केंद्र बनेगा, बल्कि यह सामाजिक एकता, मेल-मिलाप और सांस्कृतिक पहचान को भी और अधिक मजबूत करेगा।
कार्यक्रम का विवरण:

- लोकार्पण दिनांक: 03 नवम्बर 2025, दिन — सोमवार
- मुख्य अतिथि: उमेश नंदकुमार पटेल (विधायक, खरसिया)
- अध्यक्षता: श्रीमती सतबाई छोटेलाल पटेल (जिला सदस्य)
- विशिष्ट अतिथि:
- श्रीमती रामकुमारी राठिया (जनपद अध्यक्ष)
- हितेश गबेल (जनपद उपाध्यक्ष)
- श्रीमती सोनाई ईश्वरी पटेल (जनपद सदस्य)
- रूपलाल सिदार (सरपंच)
- गेंदलाल पटेल (उपसरपंच)
कार्यक्रम में पंचगण — थानेश्वर, टेकलाल, ईश्वरी, रूपकुंवर, श्यामबाई, सहोद्रा, हेमलता, राधाबाई, रूपमती, भानमती, भार्गवी, यशोदा, रामबाई सहित समस्त ग्राम पंचायत खैरपाली के प्रतिनिधि, व्यापारीगण, महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याएं और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों ने विधायक उमेश पटेल और उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बाजार से ग्रामीणों को रोजगार, व्यापार और सुविधा के नए अवसर प्राप्त होंगे।
https://x.com/umeshpatelcgpyc/status/1985313774333796543?t=x993LwKdTdR_IyEwbDnUpQ&s=19



