मुंबई एयरपोर्ट पर कोरोना की एक्सप्रेस जांच की सुविधा, 13 मिनट में परिणाम
कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आने के बाद से देश के कई राज्यों में एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई एयरपोर्ट पर कोरोना की सबसे तेज जांच की सुविधा उपलब्ध कराई है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि अब एयरपोर्ट पर 24X7 यानी हर समय कोरोना जांच की सुविधा है और यात्रियों को 13 मिनट में ही रिपोर्ट भी मिल जाती है।
एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की यह सुविधा 15 दिसंबर को लॉन्च हुई थी। इसके बाद से हर दिन 30 से 35 यात्री अपना कोरोना टेस्ट एयरपोर्ट पर ही कराते हैं और महज 13 मिनट में परिणाम पाते हैं। एयरपोर्ट की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार 28 दिसंबर तक हवाई अड्डे पर कुल 400 एक्सप्रेस कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
राज्य में 31 जनवरी 2021 तक के लिए प्रतिबंध
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंधों को 31 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने लोगों से नया साल मनाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाने की अपील की है। राज्य सरकार के सर्कुलर में लोगों से अपने घरों में ही सामान्य तरीके से नए साल का स्वागत करने और समुद्रतट, उद्यान, सड़कों पर जाने से बचने की अपील की गई है।
सर्कुलर में सरकार ने दस साल से छोटे बच्चों और 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों से इस महामारी के मद्देनजर नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने का आह्वान किया गया है।