देश /विदेश

पीएमसी बैंक घोटाला: ईडी के सामने पेश नहीं हुईं राउत की पत्नी, मांगा पांच जनवरी तक का समय

शिवसेना सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले के संबंध में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने से मना कर दिया है। उन्होंने एजेंसी से पांच जनवरी तक का समय मांगा है। एजेंसी ने तीसरी बार समन देकर उन्हें आज पेश होने के लिए कहा था। इससे पहले दो बार उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए एजेंसी के सामने पेश होने से मना कर दिया था।

पिछले साल सितंबर में आरबीआई ने निकासी सीमा को कम कर दिया था और 4,355 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के बाद पीएमसी बैंक की गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया था। ईडी ने बाद में मामले के संबंध में हाउसिंग डेवलेपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के स्वामित्व वाली 3,830 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति को जब्त कर लिया था। इसी बीच राउत ने पत्नी को समन भेजे जाने को कायरता बताया है।

शायराना अंदाज में राउत ने केंद्र पर बोला हमला
पत्नी को ईडी का समन मिलने के बाद से ही राउत लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने शायराना अंदाज में हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘तुम लाख कोशिश करलो, मुझे बदनाम करने की, मैं जब भी बिखरा हूं, दुगनी रफ्तार से निखरा हूं…’

महिलाओं को निशाना बनाना कायरता का काम
ईडी के समन पर राउत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘पिछले एक साल में शरद पवार, एकनाथ खड़से और प्रताप सरनाइक को नोटिस मिला और अब आप सभी मेरे नाम पर चर्चा कर रहे हैं। इन सभी लोगों ने महाराष्ट्र में सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ये कागज के टुकड़े हैं और कुछ नहीं। घर की महिलाओं को निशाना बनाना कायरता का काम है। हम किसी से नहीं डरते हैं और इसी तरह से प्रतिक्रिया देंगे। ईडी को कुछ कागजात की जरूरत थी और हमने उन्हें समय पर जमा करवा दिया है।’

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!