रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुहकीमार नर्सरी के पास कल 8:30 बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें ट्रक की ठोकर से बाइक सवार 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई । आरोपी चालक के खिलाफ घरघोडा पुलिस ने धारा 304 A के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ली है।
घरघोडा पुलिस ने बताया कि मृतक मुकेश प्रधान पिता गुरुदेव प्रधान उम्र 28 वर्ष हर्राटिकरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा का रहने वाला है जो विगत 1 वर्षों से तुमिडिह थाना पूंजीपथरा में रहकर पूंजीपथरा स्थित वंदना प्लांट में वेल्डर का काम करता था। जो कल सुबह 8:30 बजे अपने घर तुमिडिह से अपने निवास स्थान हर्राटिकरा जा रहा था। वह घरघोड़ा से पहले चुहकीमार नर्सरी के पास पहुंचा था तभी सामने से आ रही ट्रेलर के चपेट में आ गया जिससे युवक का सिर पूरी तरह से कुचला गया और पैर की हड्डी टूट कर बाहर आ गया जिसके बाद युवक को शासकीय अस्पताल घरघोडा ले जाया गया जहा युवक की मौत हो गई।
थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि घटनाकारित ट्रेलर क्रमांक CG15AC1814 को पुलिस हिरासत में लिया गया है और आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।