रायगढ़ । जिले के ऐसे बच्चे जो स्मार्ट फोन के अभाव में ऑनलाईन क्लास का लाभ नहीं ले पा रहे है उन बच्चों को लिये कलेक्टर भीम सिंह की पहल पर जिला प्रशासन रायगढ़ के सहयोग से समुदाय को प्रेरित कर दान के माध्यम से स्मार्ट फोन प्राप्त किया जा रहा है एवं उसे रायगढ़ जिले भर के 4994 चिन्हित जरूरतमंद बच्चों को प्रदान किया जा रहा है। जिससे वे अपनी शिक्षा प्राप्त कर पा रहे है। इसी कड़ी में आज शहर के उद्योगपति व समाज सेवी सुनील लेन्ध्रा ने 30 मोबाइल तथा इंड सिनर्जी लिमिटेड ने 20 मोबाइल दान किये।
अतिरिक्त कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने भी बच्चों की पढ़ाई के लिये मोबाइल प्रदान किया। इसके साथ ही विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवी संस्थाओं व व्यवसायियों ने भी मोबाइल दान किया। जिनमें लायनेस क्लब, मौसाजी स्वीट्स बिलासपुर, कार्यपालन अभियंता छ.ग.रा.वि.मं.सारंगढ़, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी रायगढ़ अजय कुमार गेडाम, अपर कलेक्टर रायगढ़ आर.एस.कुरूवंशी, सहायक ग्रेड-2 जिला कार्यालय रायगढ़ गोविन्द प्रधान, पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता ज.सं.वि.रायगढ़ राजेश धवनकर, उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मनीष कुमार श्रीवास्तव, सहायक संचालक उद्यान कमलेश दीवान शामिल है।