पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान में कोतवाली पुलिस को कल जांच दौरान आयरन कोर के अवैध परिवहन को विफल करने में सफलता हाथ लगी ।
रायगढ़ । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कृष्णकांत सिंह की मुख्य मार्गो से परिवहन की जा रही बहुमूल्य खनिजों पर पैनी नजर है। उन्होंने अपने स्टाफ सहित मुखबिरों को खनिजों के अवैध परिवहन पर तत्काल सूचना देने निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 19.12. 2020 के शाम थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना मिली की रायगढ़ से पूंजीपथरा की ओर 6 चक्का ट्रक में आयरन कोर का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करने थाना प्रभारी द्वारा थाने से प्रधान आरक्षक नंदू सारथी, आरक्षक हेमन पात्रे तथा आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर ढिमरापुर चौक पर रवाना किए ।
ढिमरापुर चौक पर ड्यूटी कर रहे कोतवाली स्टाफ द्वारा शाम करीब 18:55 बजे मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 13 ए.एम. 3730 को रोककर चेक किए वाहन में आयरन ओर (बायलेट गोली) करीब 7 टन कीमती 56,000 का लोड था। ट्रक चालक तापेश्वर राम उर्फ गुड्डन से आयरन कोर के परिवहन के संबंध में आवश्यक दस्तावेज की मांग की गई जिस पर चालक गोल गोल जवाब देकर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया और बताया कि ट्रक में लोड माल का पूंजीपथरा के किसी कंपनी में अवैध रूप से सौदा करेगा । कोतवाली स्टाफ द्वारा वाहन समेत iron-core थाना लाया गया । चालक तापेश्वर राम उर्फ गुड्डन पिता राजेंद्र राम उम्र 48 वर्ष निवासी बलरामपुर थाना खैरा जमुई (बिहार) हाल मुकाम अमलीभौना पुलिस चौकी जूटमिल रायगढ़ के विरुद्ध इस्तगासा 17/2020 धारा 41 (1+4)जाफौ/379 ताहि के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।