देश /विदेश

किसान आंदोलन: नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे दुष्यंत चौटाला

भारत सरकार के कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन और तेज होता जा रहा है. आज किसानों के आंदोलन का 19वां दिन है. अपना विरोध जताने के लिए किसान आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पंजाब के बीजेपी नेताओं के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में किसानों के मुद्दों पर चर्चा की. शाह के आवास पर लगभग 40 मिनट की बैठक में, पंजाब की स्थिति और आने वाले दिनों में किसानों के प्रदर्शन को तेज करने की योजना से निपटने के कदमों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है.

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल AAP नेताओं के साथ भूख हड़ताल में शामिल होंगे.
  • रविवार को, चंडीगढ़ में DIG (जेल) के पद पर तैनात लखमिंदर सिंह जाखड़ ने किसानों के समर्थन में पद से इस्तीफा दे दिया.

कृषि कानूनों के खिलाफ जयसिंहपुर खेड़ा (राजस्थान-हरियाणा) बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पपेट शो आयोजित किया/ पपेट कलाकार ने बताया, “कठपु​लती के माध्यम से मैं किसानों की बात कहना चाहता हूं कि तीनों कानूनों को खत्म करो

नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे दुष्यंत चौटाला

दिल्ली: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात की

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि किसी भी काम या आंदोलन को लेकर जिद पर अड़ जाने से समाधान नहीं होता है. समाधान निश्चित रूप से मिल बैठकर निकलता है. मैं किसान भाईयों से आग्रह करूंगा कि भारत सरकार आपके साथ बैठने के लिए तैयार है.

किसान आंदोलन: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अमित शाह संग बैठक

दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे. किसानों से आंदोलन पर बैठक चल रही है

उत्तर प्रदेश: कृषि कानूनों के विरोध में किसान नेता दलित प्रेरणा स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठे. भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “सरकार किसानों को आंदोलन में कुछ नया करने के लिए मजबूर न करे और जल्दी हमारी मांग मान ले

कृषि कानूनों के खिलाफ जयसिंहपुर खेड़ा (राजस्थान-हरियाणा) बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई AAP नेता भूख हड़ताल पर

किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन, गोपाल राय और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भूख हड़ताल पर बैठे.

राजस्थान: जयसिंहपुर-खेड़ा बॉर्डर पर लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन

राजस्थान के जयसिंहपुर-खेड़ा बॉर्डर पर भी कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन जारी है.

“किसानों को जगाने की कोशिश है प्रदर्शन”

टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे ऑल इंडिया किसान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष, बालकरण सिंह ब्रार ने कहा कि ये प्रदर्शन केंद्र को जगाने की कोशिश है. उन्होंने कहा, “केंद्र हमारी मांगों को लेकर जिद पर अड़ा है. ये उन्हें जगाने की एक कोशिश है.”

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली से सटे ये बॉर्डर बंद

किसान आंदोलन के चलते गाजीपुर बॉर्डर को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है. गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए ये बॉर्डर बंद किया गया है.

वहीं, सिंघु, औचंडी, पियाओ मनियारी, साभोली और मंगेश बॉर्डर भी प्रदर्शन के चलते बंद हैं. दिल्ली पुलिस ट्वीट कर लगातार यात्रियों को बॉर्डर पर आवाजाही को लेकर सूचना दे रही है.

गाजीपुर बॉर्डर: भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत

दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट समेत कई किसान भूख हड़ताल पर बैठे.

केजरीवाल भी करेंगे भूख हड़ताल

किसानों के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज भूख हड़ताल करेंगे. केजरीवाल ने ट्विटर पर लोगों से उपवास की अपील करते हुए लिखा, “आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए. प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए. अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी.”

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के दयाल सिंह ने बताया, “काले कानूनों की वजह से अन्नदाता भूख हड़ताल कर रहे हैं” कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शनकारी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान आज कानूनों के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!