छत्तीसगढ़देश /विदेशरायगढ़
JSPL के मैनेजिंग डायरेक्टर वीआर शर्मा को भारत सरकार के नीति आयोग ने अपने मिशन coal gasification का सदस्य बनाया…
रायगढ़। देश की प्रख्यात कंपनी जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वी आर शर्मा को भारत सरकार के नीति आयोग ने अपने मिशन coal gasification का सदस्य बनाया है। जो जिंदल उद्योग के लिए गौरवशाली बात है। जैसा कि ज्ञात है कि कोयला को यदि बायलर या भट्ठी में जलाया जाता है तो उससे प्रदूषण ज्यादा होता है औऱ इस नये गैसीय प्रणाली से यदि कोयला गैस मे परिवर्तित किया जाए तो प्रदूषण बहुत कम हो जाता है।
जिंदल द्वारा अंगुल में coal gasification प्लांट की स्थापना की गई और यह इंडिया का यह पहला प्लांट हैं। यह गैस Syn गैस कहलाती है. इस गैस से sponge iron , डीजल, पेट्रोल, फर्टिलाइजर्स भी बनाए जा सकते हैं. इस गैस को चूल्हे में जलने वाली गैस में भी परिवर्तित किया जा सकता है। जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड ऐसे Syn गैस बनाने वाला पहला संयंत्र है। इन सभी उपलब्धियों को देख कर नीति आयोग ने वी आर शर्मा को अपनी technical कमेटी में लिया है , ताकी मिशन gasification में उनका सहयोग मिले और भारत आत्म निर्भरता की और बढ़े।
जिंदल द्वारा अंगुल में coal gasification प्लांट की स्थापना की गई और यह इंडिया का यह पहला प्लांट हैं। यह गैस Syn गैस कहलाती है. इस गैस से sponge iron , डीजल, पेट्रोल, फर्टिलाइजर्स भी बनाए जा सकते हैं. इस गैस को चूल्हे में जलने वाली गैस में भी परिवर्तित किया जा सकता है। जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड ऐसे Syn गैस बनाने वाला पहला संयंत्र है। इन सभी उपलब्धियों को देख कर नीति आयोग ने वी आर शर्मा को अपनी technical कमेटी में लिया है , ताकी मिशन gasification में उनका सहयोग मिले और भारत आत्म निर्भरता की और बढ़े।