
कोमल बंशल अध्यक्ष वही रीतू बंशल बनी सचिव
सन्टी सोनी@खरसिया:- दिनांक 30/03/2022 को स्थानीय स्पाइस ऑफ पंजाब होटल में आज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का पुनर्गठन हुआ जिसमें सभी मेम्बर्स की उपस्थिति एवं सर्वसम्मति से कोमल बंशल अध्यक्ष और ऋतु बंशल सचिव एवं रीना डागा को कोषाध्यक्ष पद हेतु चयनित किआ गया।
कार्यक्रम के पश्चात सभी सदस्यों द्वारा नए पदाधिकारियो को अशेष शुभकामनाएं प्रेरित की गई।
नव निर्वाचित पदाधिकारियो द्वारा भविष्य में शाखा के बैनर तले समाज हेतु नए नए एवं लाभदायक कार्य करने का आश्वासन दिया गया है जिससे सभी सदस्यों में हर्ष वियाप्त है ।
उपरोक्त कार्यक्रम में जन जागरण प्रमुख अमिता अग्रवाल ,बाल बिकाश प्रमुख राखी अग्रवाल ,मंच संरशिका कौशिल्या अग्रवाल,गायत्री अग्रवाल ,मेम्बर उमा अग्रवाल ,सीमा ,नीतू ,हेमा,रेखा,संगीत नूतन ,बन्दना, सरिता, बबिता,सुनीता,अनिता, मोनिका बाजोरिया ,मीरा,मंजू,संगीता, संजीता, निर्मला,मीतू,अनीता निशा ,इन सभी मेम्बर्स की उपस्थिति शोभनीय रही




