
खरसिया। नगर में आज श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रथम सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर वार्ड क्रमांक 14, सिंधी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहिब में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में खरसिया विधायक उमेश पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु नानक देव जी के चित्र के समक्ष मत्था टेका, समाज की सुख-समृद्धि और आपसी सद्भाव की कामना की।

गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने विधायक पटेल का स्वागत किया। इसके पश्चात विधायक ने कीर्तन दरबार में शामिल होकर गुरबाणी का श्रवण किया और संगत से आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के उपरांत वे सामूहिक लंगर में भी सम्मिलित हुए, जहां उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर विधायक उमेश पटेल ने कहा —
“गुरु नानक देव जी का जीवन प्रेम, समानता और मानवता का अद्भुत संदेश देता है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में भाईचारा और एकता बनाए रखनी चाहिए।”
गुरुद्वारा परिसर में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, महिलाएं और बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वातावरण “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयघोष से गूंज उठा।
https://x.com/umeshpatelcgpyc/status/1986042241513906338?t=ywqwVReuWrP3sM1dd8xHrQ&s=19
कार्यक्रम में विधायक उमेश पटेल के साथ गुरुद्वारा प्रबंध समिति के सदस्य, नगर के सम्माननीय नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।




