बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, पैसेंजर ट्रेन से टकराई मालगाड़ी, कुछ की मौत, कई घायल

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। मंगलवार शाम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार जयराम नगर स्टेशन के पास गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू ट्रेन (68733) की आमने-सामने की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई। इस हादसे में कुछ लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हादसा गतौरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर शाम करीब 4 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैसेंजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और राहत कार्य में जुट गए।
रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू और राहत अभियान शुरू कर दिया है। मौके पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के वरिष्ठ अधिकारी, मेडिकल टीम और कर्मचारी पहुंचे हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसे के चलते अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों ट्रेनों के आमने-सामने आने की स्थिति कैसे बनी।
मौके पर पहुंचे अधिकारी:
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर:
- चांपा जंक्शन: 808595652
- रायगढ़: 975248560
- पेंड्रा रोड: 8294730162
रेलवे ने यात्रियों और परिजनों से अपील की है कि किसी भी जानकारी या सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें।
(खबर अपडेट जारी है — आगे की जानकारी शीघ्र दी जाएगी) 🚨



