
बलरामपुर। प्रयागराज और बनारस की ओर देर रात में जाने वाले यात्रियों के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। बीती रात अम्बिकापुर-बनारस मार्ग पर एक हाथी के अचानक सड़क पर आ जाने से यातायात ठप हो गया। देर रात तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड नंबर 1 में यह हाथी सड़क किनारे लोगों के घरों के समीप काफी देर तक खड़ा रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी शांत स्वभाव का था, लेकिन उसके आस-पास भीड़ इकट्ठा हो जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने कुछ देर बाद सड़क पार की, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि यह हाथी अपने दल से अलग होकर पिछले कई दिनों से वाड्रफनगर और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में विचरण कर रहा है।
वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के अधिकारियों ने बताया कि विभाग की टीम लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। साथ ही ग्रामीणों और यात्रियों से अपील की गई है कि वे हाथी के नजदीक न जाएं और किसी भी तरह से उसे उकसाने का प्रयास न करें।
वन विभाग ने सुझाव दिया है कि—
- रात्रि के समय अम्बिकापुर-बनारस मार्ग से गुजरते वक्त सतर्क रहें।
- सड़क किनारे रुकने या हॉर्न बजाने से बचें।
- हाथी की उपस्थिति की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।
ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन अमला लगातार गश्त कर रहा है और हाथी को सुरक्षित दिशा में लौटाने की कोशिश जारी है।




