
खरसिया।बरगढ़ खोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे पंडरमुड़ा के आश्रित ग्राम छीरपानी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को भव्य समापन समारोह हुआ। फाइनल मुकाबला जोबी बनाम सरवानी टीम के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल उपस्थित हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और दोनों टीमों को उत्साहवर्धन किया।

फाइनल मुकाबले में जोबी और सरवानी की टीमों के बीच रोमांचक खेल देखने को मिला। जोबी टीम ने शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जीत दर्ज की, वहीं सरवानी टीम ने भी कड़ा मुकाबला पेश किया। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार विधायक उमेश पटेल के करकमलों से प्रदान किए गए।

इस अवसर पर विधायक उमेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि –
“खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ग्रामीण अंचलों में इस तरह के आयोजन से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। मैं चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र के युवा खेल के साथ शिक्षा और सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रहें।”
कार्यक्रम में बरगढ़ खोला प्रभारी जमील कुरैशी,मेघ सिंह गवेल,विधायक प्रतिनिधि रामदयाल राठिया,मनोज डनसेना,शांति बघेल,सुशील राठिया, राधेश्याम राठिया,जेठ सिंह राठिया, राजाराम राठिया,कृपा राम सिदार,हेमंत आदित्य, दीपक गवेल, विष्णु राठिया, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि,आयोजन समिति के सदस्य, ग्रामीणजन और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मंच संचालन युवा समाजसेवी ने किया।

समापन के साथ पूरे क्षेत्र में उत्साह और खेल भावना का माहौल देखने को मिला।




