
नंदेली।खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पटेलपाली और तरकेला में पहुँचकर जनसंपर्क किया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं क्षेत्र के विकास से जुड़ी आवश्यकताओं की जानकारी ली।
जनसंपर्क के दौरान विधायक उमेश पटेल का ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से फूल-मालाओं और नारियल भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर काम करते रहेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता में रहेगा।
https://www.facebook.com/share/p/14PZjMrnKsG/
इस अवसर पर विधायक उमेश पटेल ने ग्राम पटेलपाली के डीपापारा में सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि यह मंच ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी कला और संस्कृति प्रदर्शित करने का अवसर देगा तथा गांव के सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन को नई दिशा प्रदान करेगा।
विधायक ने उपस्थित जनसमूह से संवाद करते हुए कहा कि “गांवों में विकास तभी संभव है जब जनता की सहभागिता होगी। कांग्रेस पार्टी हर योजना का लाभ गांव-गांव तक पहुँचना चाहते हैं, यही हमारी जिम्मेदारी और लक्ष्य है।”
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। ग्रामीणों ने विधायक उमेश पटेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके जनसंपर्क और विकास कार्यों की सराहना की।




