

रायगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 चोढ़ा चौक में कोयले से भरी ट्रेलर और रेलवे के ठेका कर्मचारियों की स्कॉर्पियों भिड़ने से दो लोग गंभीर हो गए।

इस संबंध में खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने बताया कि सोमवार रात लगभग 09 बजे चोढ़ा चौक में कोयला लेकर सक्ती की तरफ जा रहे ट्रेलर (क्रमांक-ओडी 04 एन 1300) के चालक ने विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो को बुरी तरह ठोक दिया।

कोयले से लदी भारी वाहन की गिरफ्त में आने से स्कॉर्पियो के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। नतीजतन, स्टेयरिंग में उसके चालक का दाहिना पांव फंस गया तो उसके साथी के सिर में काफी चोटें आई। स्कॉर्पियो की दुर्दशा को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। इस दर्दनाक दुर्घटना की भेंट चढ़े घायलों की पहचान पश्चिम बंगाल कोलकाता के समीरन मण्डल और राहुल के रूप में हुई।

तीसरी रेल लाईन निर्माण करने वाले ठेका कंपनी के दोनों कर्मचारी हैं। स्कॉर्पियों चालक राहुल के साथ समीरन रात को राबर्टसन जा रहे थे, तभी ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके का जायजा लिया तो समीरन को क्षतिग्रस्तMP04BA9353 स्कॉर्पियो से बाहर निकाल लिया मगर स्टेयरिंग में फंसे राहुल को निकालने के लिए कटर काटते हुए लगभग डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू करना पड़ा। बहरहाल, खरसिया के सिविल हॉस्पिटल में दाखिल समीरन मण्डल के सिर में अंदरूनी चोटों को देख उसे विशेष उपचार के लिए कोलकाता ले जाने की तैयारी की जा रही है तो राहुल का पांव जख्मी है।

पुलिस ने ट्रेलर को जब्त करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।



