
खरसिया।रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड अंतर्गत कुनकुनी क्षेत्र में स्थित एक निजी उद्योग घराना पर्यावरण संरक्षण और जिला प्रशासन के निर्देशों की खुली अवहेलना कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के बावजूद उद्योग प्रबंधन अपने उद्योग के आस-पास साफ़ सफाई के नियमों का पालन नहीं कर रहा है और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के प्रयासों को भी गंभीरता से नहीं ले रहा है।

उक्त उद्योग द्वारा आस-पास के गांवों में वायु और जल प्रदूषण तेजी से बढ़ा है। इसके साथ ही उद्योग के गेट नंबर एक पर भारी वाहनों की अनियंत्रित आवा-जाही से एन एच 49 सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है, जिससे आमजन के जीवन पर संकट मंडरा रहा है।
बावजूद इसके, संबंधित विभाग और प्रशासन की ओर से अब तक कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से जांच कर इस उद्योग पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही करे।
इस उद्योग के प्रदूषण से परेशान हैं। खेतों की उपज घट रही है, बच्चों की तबीयत बिगड़ती रहती है, लेकिन उद्योग प्रबंधन को न जनता की परवाह है, न प्रशासन का डर।

इस पूरे मामले में जिला प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। पर्यावरणीय संतुलन और जनस्वास्थ्य के मद्देनज़र प्रशासन को शीघ्र ही उचित जांच-पड़ताल कराते हुए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।



