
✍️प्रवीण चतुर्वेदी @खरसिया।पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार 21 जुलाई को खरसिया अंचल में एक बार फिर भक्ति का उत्सव देखने को मिलेगा। अंचल के श्रद्धालु बंदरचुआ स्थित पवित्र जलकुंड से जल भरकर नीलसरोवर पार स्थित मदनपुर मंदिर तक भव्य कांवड़ यात्रा निकालेंगे। यात्रा का उद्देश्य श्री मदनेश्वर नाथ महादेव जी का जलाभिषेक करना है।
आयोजन समिति जुटी तैयारियों में
इस विशाल आयोजन की तैयारियों में श्री मदनेश्वर नाथ महादेव सेवा समिति, मदनपुर (खरसिया) और मदनपुर के उत्साही युवाओं ने कमान संभाल ली है। समिति के सदस्यों ने बैठक कर यह तय किया है कि बीते वर्ष की तरह इस बार भी यह धार्मिक यात्रा श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न की जाएगी। यात्रा 21 जुलाई की सुबह 7 बजे बंदरचुआ मंदिर परिसर से शुरू होकर श्री मदनेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी।
भक्तों में उत्साह, महिलाओं की भी सहभागिता
कांवड़ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन समिति के अनुसार, जलाभिषेक के उपरांत प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। इस आयोजन को व्यवस्थित रूप देने के लिए युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वहीं, श्रद्धालु महिलाएं भी कांवड़ियों के स्वागत के लिए उत्साहित हैं और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
सभी भक्तों से सपरिवार शामिल होने की अपील

श्री मदनेश्वर नाथ महादेव सेवा समिति, मदनपुर ने समस्त अंचलवासियों से इस भव्य कांवड़ यात्रा में सपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने और आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
भक्ति, उत्साह और समर्पण का अद्भुत संगम बनने जा रही यह यात्रा निश्चित ही सावन माह के इस विशेष दिन को और पावन बना देगी।




