ख़बरें जरा हटकरविविध खबरें
03भाई मिलकर चौथे भाई को जिंदा जलाया…वजह जान चौक जाएंगे …

मध्यप्रदेश। दमोह में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रनेह थाना क्षेत्र के ग्राम धान पिपरिया में 04 भाइयों के आपसी विवाद में 03 सगे भाइयों ने मिलकर एक भाई को जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बाबूलाल अठिया को उसके ही सगे भाइयों और भतीजों ने मिलकर जिंदा जला दिया। मृतक बाबूलाल अठिया ने मरने से पहले पुलिस को बताया कि मां उसके साथ ही रहना चाहती थी। मगर उसके भाई जबरदस्ती उसके पास से मां को ले जाना चाहते थे,जिसको लेकर यह पूरा विवाद हुआ।


