कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर आज शाम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, किसानों से करेंगे आंदोलन खत्म करने की अपील

किसानों के प्रदर्शन का आज 15वां दिन
हरमिंदर साहिब में अरदास
नोएडा से दिल्ली जाने वाला रास्ता बंद
नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन का आज 15वां दिन है। बुधवार को सरकार के प्रस्तावों को किसानों ने ठुकरा दिया था और दावा किया था आने वाले दिनों में दिल्ली से सटी अन्य सीमाओं को भी सील कर दिया जाएगा।
किसानों ने दिल्ली से कौशाम्बी की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है। किसानों का दावा है कि जो ट्रक फल वितरित कर रहा था, उसे जब्त कर लिया गया है। इसपर कुछ किसानों ने यूपी गेट-डाबर के बीच के रास्ते को जाम किया. हालांकि थोड़ी देर में ही पुलिस प्रशासन ने जाम खुलवा दिया।
कृषि मंत्री शाम को करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
यह खबर भी सामने आ रही है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें वह किसानों से जिद्द छोड़ने की अपील कर सकते हैं।
Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar will make an appeal to the farmers to end their agitation and work with the government, today. He will also brief the media: Sources
(file photo) pic.twitter.com/BU0zKH1KGE
— ANI (@ANI) December 10, 2020
वहीं दूसरी तरफ, किसान आंदोलन में शामिल लोगों के लिए हरमिंदर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में अरदास की गई।
Punjab: Priests of Harmandir Sahib (Golden Temple) offer ardas (prayer) for the protesting farmers in Amritsar. pic.twitter.com/4398k4aG3o
— ANI (@ANI) December 10, 2020
बताया जा रहा है कि दिल्ली के टीकरी, ढानसा, सिंघु, अचोंदी, पियाऊ मनियारी, मंगेशपुर बॉर्डर फिलहाल बंद हैं। आप को बताते चलें कि चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली से नोएडा आने वाला रास्ता खुला है। नोएडा से दिल्ली जाने वाला रास्ता बंद है।
भारतीय किसान यूनियन के मंजीत सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा किसानों के आंदोलन को कमजोर करने की है, लेकिन कई और किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं।
Farmers' protest against Farm Laws enters 15th day at Singhu border
"The govt intends to weaken the farmers' movement but many more farmers are coming to Delhi to join the movement. We appeal to the people of Delhi to support us," says Bharatiya Kisan Union's Manjeet Singh pic.twitter.com/wZARSeIzvn
— ANI (@ANI) December 10, 2020
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट करके कहा कि आज हमारे किसान अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। सभी साथी नागरिकों को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम उनका समर्थन करते हैं। इस मानवाधिकार दिवस पर एक स्टैंड लें। मानवता के लिए इस लड़ाई में साथ खड़े रहे।
चीन-पाकिस्तान वाले बयान पर किसान नेता नाराज
केंद्रीय मंत्री द्वारा किसान आंदोलन को चीन और पाकिस्तान से जोड़ने पर बयानबाजी तेज हो गई है। संजय राउत के बाद किसान नेता हनन मोल्ला ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय किसानों का अपमान है। ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हनन मोल्ला ने कहा कि किसान यहां अपने हितों के लिए हैं।
This is an insult to the Indian farmers. The farmers are led by their own interests and do not bother about any other forces: Hannan Mollah, General Secretary, All India Kisan Sabha on Union minister Raosaheb Danve's statement 'China, Pak behind farmer's protest' pic.twitter.com/SKojjaMr0e
— ANI (@ANI) December 10, 2020




