NCB की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्त में आया मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने मुंबई में एक बड़े ड्रग सप्लायर को पकड़ा है. एनसीबी ने आज़म शेख नाम के ड्रग्स सप्लायर को करोड़ों रुपये के ड्रग्स और साढ़े 13 लाख रुपये कैश के साथ रेड के दौरान पकड़ा. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार सुबह आजम शेख के घर रेड की और रेड के दौरान करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद की.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को रीगल महाकाल नाम के शख्स और उसके बॉस आजम शेख की लंबे समय से तलाश थी. रीगल महाकाल का असली नाम जैनेंद्र जैन है, जो मुंबई का बड़ा ड्रग सप्लायर है. जैनेंद्र जैन उर्फ रीगल महाकाल ही था, जिसने ड्रग पेडलर अनुज केसवानी को ड्रग्स मुहैया कराया था और अनुज केसवानी से सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती तक पहुंचता था.
बीती रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रीगल महाकाल उर्फ जैनेंद्र जैन को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर मुंबई के वर्सोवा इलाके के मिल्लत नगर में आजम शेख नाम के ड्रग्स सप्लायर के घर रेड की. इस सर्च में एनसीबी के 4 अधिकारियों का दल था, स्थानीय ओशिवारा पुलिस का सहयोग लेकर 7 घंटों से मिल्लत नगर के अलहतीम सोसायटी में चल रही सर्च के दौरान ढाई करोड़ रुपये के मलाना क्रीम, भारी मात्रा में अफीम और पार्टी ड्रग भी बरामद हुए हैं.
एनसीबी की सर्च ने ड्रग के सप्लाई चेन के बड़े खुलासे को उजागर किया है. अभी तक रिगल महाकाल को ड्रग सप्लाई चेन की अंतिम कड़ी माना जाता था, लेकिन रिगल महाकाल को मिलने वाला ड्रग मिल्लत नगर के आज़म शेख से जाता था. यानी ड्रग के सप्लाई का पहला अड्डा, जहां से ढाई करोड रुपये का मनाला क्रीम, साढ़े 13 लाख रुपये कैश और भारी मात्रा में अफीम भी मिला है.
जैनेंद्र जैन उर्फ रीगल महाकाल को कोर्ट ने दो दिनों की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया है, जबकि उसके गुरु आजम शेख को बुधवार को गिरफ्तार दिखाए जाने के बाद गुरुवार के दिन कोर्ट में पेशी संभव है.