
✍️नरेंद्र पटेल @खरसिया। अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. भुवनेश्वर पटेल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अघरिया समाज इकाई खरसिया के पदाधिकारीयों के ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। समाज के सदस्यों ने उनके नेतृत्व,समर्पण और समाज के उत्थान में दिए गए योगदान की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु, स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की।

अघरिया समाज इकाई खरसिया के पदाधिकारियों ने कहा कि डॉ. भुवनेश्वर पटेल का समाज के प्रति योगदान प्रेरणादायक रहा है। उनके नेतृत्व में समाज ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। समाज की एकता, विकास और उत्थान के लिए उनके प्रयासों को हमेशा याद रखा जाएगा।
इस अवसर पर अघरिया समाज क्षेत्रीय इकाई खरसिया के अध्यक्ष हेमंत कुमार पटेल, पदाधिकारीयों के ओर से सचिव सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र पटेल ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन समाज के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा। खरसिया इकाई के सभी सदस्यों ने मिलकर उनके उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।




