रायपुर।थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत होरा ट्रांसपोर्ट के सामने बंद होटल में अवैध रूप शराब बिक्री करते टिकेश सेन उर्फ टिकेश्वर उम्र 27 साल निवासी बाजार चौक मंदिर के पास थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 32 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 750 जुमला कीमती लगभग 3630/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 311/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
Check Also
Close
-
वैष्णव संगीत महाविद्यालय की छात्राओं को मिला राष्ट्रीय कथक सम्मान31st December 2019




