
खरसिया। क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों की अब खैर नहीं”सुशासन तिहार” के तहत प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर ने मोर्चा संभालते हुए अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। खरसिया थाना क्षेत्र के कोडाभांठा गीधा और सोनबरसा में एक ही दिन में तीन अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर 65 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया गया।
इस मुहिम में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त थे।
पहला वार: कोडाभांठा गीधा में दबिश
पुलिस ने आशिष जायसवाल के घर पर छापा मारा, जहां से 17 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी ने खुद कबूला कि शराब उसने अपने आंगन में छिपा रखी थी। बाजार मूल्य लगभग 3,400 रुपये आंका गया।
दूसरा वार: टीका राम के अड्डे पर धावा
उसी गांव के टीका राम डनसेना के घर जब पुलिस पहुंची, तो 33 लीटर महुआ शराब के साथ-साथ भारी मात्रा में डिब्बे और बोतलें मिलीं। इस बरामदगी की कीमत 6,600 रुपये बताई गई।
तीसरा और सबसे बड़ा वार: महिला शराब कारोबारी रंगेहाथ पकड़ी गई
ग्राम सोनबरसा में श्रीमती भारती चौहान के घर के पीछे अवैध शराब भट्ठी चल रही थी। महिला को मौके पर शराब बनाते पकड़ा गया। यहां से 15 लीटर शराब, दो एल्युमिनियम बर्तन, और पाइप युक्त स्टील ढक्कन जब्त किया गया।
तीनों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं – अपराध क्रमांक 214/2025, 215/2025 और 217/2025 के तहत छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
खरसिया पुलिस की टीम ने दिखाया दम
इस कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर के साथ-साथ एएसआई उमाशंकर घृतांत, हेड कांस्टेबल श्रीमती सरोजनी राठौर,बिरीछ सान्डे,सुमेश गोस्वामी, कांस्टेबल मनोज भारती,सत्य नारायण सिदार,हेमलाल सिदार और महिला कांस्टेबल मेनका चौहान की भूमिका काबिल-ए-तारीफ रही।
पुलिस का साफ संदेश है – अब अवैध शराब के धंधेबाजों को बख्शा नहीं जाएगा।
युद्धस्तर पर कार्यवाही जारी है,अगले निशाने पर कौन?




