
अकलतरा। अघोर परंपरा की अमूल्य धरोहर को सहेजते हुए अघोर पीठ जनसेवा अभेद्य आश्रम,पोड़ी दल्हा (अघोरांचल) में महा निशा पूजा का दिव्य आयोजन आज रात्रि 08 बजे से पूज्य कापालिक धर्म रक्षित रामजी के सान्निध्य में आरंभ होगा।

इस पावन अवसर पर धर्म बंधु एवं मातृशक्ति अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ

परम पूज्यनीय मालिक जी के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। पूजन कार्यक्रम को लेकर आश्रम परिसर में भक्तिमय वातावरण और गहन आध्यात्मिक ऊर्जा का स्पष्ट स्पंदन अनुभव किया जा रहा है।

आश्रम में दिनभर देश प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी है और रात्रि में बड़ी संख्या में भक्तजन महा निशा पूजा में सहभागिता करेंगे।
“अघोरान्नाSपरो मन्त्र: नास्ति तत्वं गुरौ: परम”
भजन,मंत्रोच्चार,ध्यान,पूजा-आरती और हवन की दिव्य गूंज से सम्पूर्ण वातावरण अलौकिक आभा से मंडित हो उठेगा जिसकी साक्षी बनने जा रहे है।

पूज्य गोपाल रामजी ने समस्त धर्मप्रेमियों व माताओं को इस आध्यात्मिक उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि “अघोर पीठ न केवल साधना का केंद्र है, बल्कि सेवा, समरसता और जनकल्याण का प्रेरणास्रोत भी है।”

श्रद्धालु एक स्वर में पुकार कर रहे हैं— “हे मां,अपनी कृपा सदा बनाए रखना।” महा निशा पूजा का यह आयोजन निश्चित ही आत्मिक शांति,साधना और आध्यात्मिक उन्नयन का माध्यम बनेगा।
— ✍️गोपाल कृष्ण नायक “देहाती”




