
खरसिया। स्थानीय कन्याभवन में आयोजित मां भीमेश्वरी देवी के वार्षिक मंगलपाठ एवं भंडारा कार्यक्रम में खरसिया विधायक उमेश पटेल शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने देवी मां की आराधना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
https://twitter.com/umeshpatelcgpyc/status/1907795557038555529?t=jICbofBibuX5P410JwnAuQ&s=19
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने भक्तिभाव से मंगलपाठ में सहभागिता की। विधायक उमेश पटेल ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करते हैं। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और सभी को शुभकामनाएं दीं।
आयोजन समिति के सदस्यों ने विधायक उमेश पटेल का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।




