
खरसिया। चैत्र नवरात्रि एवं ईद के अवसर पर क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से खरसिया चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। चौकी प्रभारी एसआई संजय नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक आज दिनांक 29 मार्च 2025 को शाम 05 बजे खरसिया चौकी परिसर में होगी।
इस बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों एवं समाजसेवियों को सादर आमंत्रित किया गया है। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना एवं सभी समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करना है।
चौकी प्रभारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने सुझाव दें, ताकि सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकें।




