
भुपदेवपुर: भुपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रक्सापाली निवासी अमन देवांगन (15 वर्ष) पिता जगन्नाथ देवांगन बीती रात घरवालों के बिना कुछ बताएं कहीं चला गया है।
परिजनों के अनुसार,अमन देवांगन कल रात 07-08 बजे सफेद फूलदार शर्ट और जींस पहने घर से निकला था और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है।

परिजन और स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। यदि किसी को अमन के संबंध में कोई भी जानकारी मिले,तो कृपया भुपदेवपुर थाना 94791 93224या हमारी टीम से संपर्क करें।
(हमारी टीम सभी से अपील करती है कि बच्चे की सुरक्षित वापसी के लिए सहयोग करें।)




