छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार में की बड़ी घोषणाएं…


बलौदाबाजार । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार के विप्र वाटिका में आयोजित सर्व ब्राम्हण समाज के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बलौदाबाजार पॉलीटेक्निक कॉलेज का नामकरण पूर्व सांसद स्वर्गीय करुणा शुक्ला के नाम पर करने और ब्राम्हण समाज के लिए करूणा शुक्ला के नाम पर भवन निर्माण कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माता कौशल्या की जन्मतिथि का पता लगाने के लिए अनुसंधान का आव्हान इतिहास विदों, विशेषज्ञों, धर्मगुरुओं से किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में ग्राम तिल्दाबांधा (बलौदाबाजार) में पानी की अतिरिक्त व्यवस्था और मोपका (भाटापारा) में कॉलेज का नामकरण रामनाथ वर्मा के नाम पर करने की घोषणा की।




