अम्बिकापुरछत्तीसगढ़
मंत्री डहरिया ने 111 नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद


नव दम्पतियों को दिये आशीर्वाद- प्रभारी मंत्री डॉ डहरिया ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत परिणय सूत्र में बंधे 111 नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया। मैनपाट महोत्सव के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक रामानुजगंज बृहस्पत सिंह, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल बिहारी यादव, कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, मुख्य वन संरक्षक अनुराग श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।