
स्थानीय लोगों की सतर्कता से खुला मामला, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच…
खरसिया। नहरपाली से गिडोला जाने वाले रास्ते में नहरपाली हाई स्कूल के पीछे स्थित मुम्बई-हावड़ा मुख्य रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा लगभग सुबह 9 बजे के आस-पास का है, जब कुछ स्थानीय लोग नियमित रूप से रेलवे ट्रैक के किनारे टहलने निकले थे।
स्थानीय लोगों की नजर जब रेलवे पटरी पर पड़े एक शव पर पड़ी, तो उन्होंने बिना देरी किए तुरंत रेलवे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भुपदेवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खरसिया सिविल अस्पताल भेजा।

प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच है। वह लुंगी और टी-शर्ट पहने हुए था तथा उसके बाल घुंघराले थे। मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
पुलिस ने आम जनता से की अपील
भुपदेवपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी ने हाल के दिनों में अपने किसी परिचित या रिश्तेदार को लापता पाया हो, या फिर मृतक की हुलिया के आधार पर पहचान होती हो, तो वे तुरंत भुपदेवपुर पुलिस से संपर्क करें। पुलिस ने यह भी कहा कि नागरिकों की एक छोटी सी जानकारी किसी परिवार को उनके अपनों से जोड़ सकती है।
मामले की जांच जारी
पुलिस अब आस-पास के स्टेशनों, सीसीटीवी फुटेज और गुमशुदगी रिपोर्टों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। मृतक के आत्महत्या या दुर्घटना का शिकार होने की दिशा में भी जांच की जा रही है।
रेलवे पटरी पर इस प्रकार की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनती जा रही हैं। प्रशासन और पुलिस की अपील है कि लोग रेलवे ट्रैक के पास अनावश्यक न जाएं और सतर्कता बरतें।




