
धरमजयगढ़ SDOP व थाना प्रभारी किये शिकायतों का मौके पर निराकरण…
ग्रामीणों को दी गई अपराध से बचाव की जानकारी….
धरमजयगढ़ । जनता तथा पुलिस में तालमेल बैठाने के लिए एस.पी. संतोष कुमार सिंह द्वारा वर्तमान में अनुविभाग स्तर पर पुलिस चौपाल लगाया जा रहा है । अनुविभाग के बाद बड़े पंचायतों में पुलिस चौपाल लगाये जायेंगे । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण अपने-अपने थानाक्षेत्र के गांव में चलित थाना लगाकर गांववालों की समस्याएं सुनी जा रही है तथा शिकायतों का चलित थाना में ही निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है ।
इसी क्रम में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एसडीओपी धरमजयगढ़ सुनील कुमार नायक एवं थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा आज दिनांक 05.11.2020 को ग्राम सिसरिंगा में चलित थाना लगाया गया ।
एसडीओपी सुशील नायक द्वारा चलित थाने में मोबाईल एवं इंटरनेट के माध्यम से हो रही ठगी, यातायात नियमों तथा महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्व होने वाले अपराधों की जानकारी दी। एसडीओपी द्वारा ग्रामीणों से अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने की अपील किया गया है ।
चलित थाना में उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं पूछी गई । उपस्थित रातू राम राठिया द्वारा उसके रिस्तेदारों के बीच जमीन संबंधी विवाद होना बताया । तब दोनों पक्षों को मौके पर बुलाकर जमीन बटवारा में कानूनी नियमों का पालन करने तथा आपस में लड़ाई झगड़ा नहीं करने की समझाईश दी गई जिस पर दोनों पक्ष संतुष्ठ हुये । चलित थाने में मंगल साय अगरिया द्वारा निराश्रित पेंशन नहीं मिलने की शिकायत किया गया । जिस पर चलित थाने में उपस्थित सरपंच पति को शीघ्र निराश्रित पेंशन बनाने निर्देशित किया गया । सरपंच पति द्वारा शीघ्र निराश्रित पेंशन बनाने का आश्वाशन दिया गया है । चलित थाना में चौकी प्रभारी जेम्स कुजूर, प्रधान आरक्षक सोमेश गोस्वामी, डेविड टोप्पो, महिला आरक्षक मंग्रिता पैंकरा तथा गांव के सरपंच, पंच और करीब 45-50 की संख्या में महिला-पुरूष, बच्चें उपस्थित थे ।




