छत्तीसगढ़रायगढ़

विप्र फाउंडेशन ने किया शिक्षकों का सम्मान
संस्कार स्कूल कैम्पस में हुआ शानदार आयोजन


रायगढ़। सामाजिक संस्था विप्र फाउंडेशन के द्वारा जिले के करीब 200 सौ नामचीन शिक्षकों का सम्मान समारोह संस्कार पब्लिक स्कूल कैम्पस में आयोजित किया गया। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा एवं महामंत्री सुनील मस्ता ने बताया कि इस वृहद एवं शानदार आयोजन में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य, कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्राचार्य पी.एस.खोडिय़ार, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य एम.एस.खनूजा, वरिष्ठ पत्रकार रमेश अग्रवाल, विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य बालमुकुन्द शर्मा, विनोद शर्मा, संगठन महामंत्री जिला श्रीमती मीना शर्मा, संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर उपेन्द्र सिंह गौतम, सी.पी.देवांगन, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती, माँ छत्तीसगढिय़ा महतारी, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. आदित्य ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए शिक्षा के स्तर को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी स्तर पर शिक्षक मेहनत कर रहे हैं लेकिन और ज्यादा मेहनत की जरूरत है। कार्यक्रम अध्यक्ष पी.एस.खोडिय़ार ने अपने समय के स्कूलों की दशा बताते हुए कहा कि आज काफी सुधार हो चुका है लेकिन समय-समय पर सेमिनार आदि का आयोजन कर और बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि महेन्द्र सिंह खनूजा ने कविताओं के माध्यम से शिक्षा के परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षा का स्तर शिक्षकों पर ही निर्भर करता है। इसलिए हमेशा अपने आप को अपग्रेड करने का प्रयास करते रहे। विशिष्ट अतिथि रमेश अग्रवाल ने रामायण का उदाहरण देते हुए बताया कि भगवान ने भी शिक्षकों को सबसे ऊपर माना था। इसलिए हमें भी हमारे शिक्षकों को सम्मान देना चाहिए। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने प्रारंभिक प्रतिवेदन रखा जिसमें उन्होंने विप्र फाउंडेशन संस्था के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य सर्व समाज को साथ लेकर चलना है। संस्कार पब्लिक स्कूल के बारे में, शिक्षा की पद्धति के बारे में, शिक्षा से हटकर व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक का सम्मान है तभी समाज का सम्मान है और तभी देश का भी सम्मान है। शिक्षकों को भी बच्चों को जुड़कर उनका विकास करना चाहिए। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा लगभग 200 शिक्षकों का माल्यार्पण, शॉल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को विप्र फाउंडेशन संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का शानदार एवं सूझबूझ से संचालन आशीष रंगारी ने किया। जबकि आभार प्रदर्शन विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा ने किया।


संस्कार के बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम


संस्था की प्राचार्या रश्मि शर्मा ने बताया कि शिक्षक अलंकरण समारोह के दौरान संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वागत गान, देशभक्ति गीत, गुरू के सम्मान में नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यगीत अरपा पैरी के धार गीत गाकर सभी ने सम्मान किया।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!