✍️राम शर्मा@ खरसिया।आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन में खरसिया नगर स्व स्फूर्त बंद रहा।
विदित हो कि में प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने, लगातार बढ़ते अपराधों में अंकुश लगाए जाने
एवं कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना में हुई मौत के लिए जिम्मेदार दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय दिलाये जाने की मांग को लेकर 21 सितंबर दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया गया था।
छत्तीसगढ़ बंद के तहत खरसिया विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन में खरसिया ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर / ग्रामीण द्वारा खरसिया के समस्त नागरिक बन्धुओं, व्यपारियो एवं दुकानदारों, ठेले, गुमटियों एवं सब्जी बेचने वालों से अपने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान को सुबह 05 बजे से दोपहर 03 बजे तक पूर्णतः बंद का आव्हान किया था।
जो पूर्ण रूप से सफल रहा।
खरसिया बंद करवाने के लिए स्वयं खरसिया विधायक उमेश पटेल सुबह 06 बजे ही खरसिया पहुँचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण ढंग से खरसिया बंद करवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह बना रहा।
विधायक उमेश पटेल की टीम ने अलग-अलग स्थानों में नगर बंद करवाने में सुबह 05 बजे से दोपहर 03 बजे तक लगे रहे जिससे नगर बंद पुर्णतः सफल होने से एक बात तो परिलक्षित होती हैं।
खरसिया क्षेत्र की जनता का विगत 34 वर्षो से नंदेली हाऊस एवं विधायक उमेश पटेल के बीच प्रेम, प्यार, समर्पण की भावना लगातार बनी हुई है ।
नगर बंद की पूर्णतः सफलता पर खरसिया ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर / ग्रामीण ने नगर बन्द करने में सहयोग करने वाले शहर के समस्त नागरिकों,
व्यापारियों एवं दुकानदारों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।