समाज निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका: उमेश पटेल

नंदेली। शहीद नन्द कुमार पटेल के समय से चली आ रही सम्मान समारोह की परंपरा का निर्वहन आज उनके छोटे सुपुत्र खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश पटेल के द्वारा किया जा रहा है।

खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश पटेल ने शिक्षकों की समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षक किसी भी व्यक्ति के भविष्य को आकार देने में सबसे अहम भूमिका होता हैं।

किसी भी व्यक्ति के भविष्य को बनाने में उसके स्वयं के परिवार के साथ-साथ शिक्षक के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता शिक्षक का सम्मान करना हम सब के लिए गौरव का विषय होता है इस विषय को अनुभव करते हुए हमारे प्रेरक मार्गदर्शक मेरे पूज्य पिता श्री नंदकुमार पटेल द्वारा प्रत्येक शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने पिता,शहीद नंदकुमार पटेल द्वारा आरंभ किए गए शिक्षक सम्मान समारोह को सतत जारी रखते हुए, खरसिया विधानसभा क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया।
https://twitter.com/umeshpatelcgpyc/status/1831711306346647932?t=DNzZChEFgfSBpFayuedwPg&s=19
यह समारोह पुसौर विकासखंड के पुसल्दा ग्राम,रायगढ़ विकासखंड के नंदेली, और खरसिया विकासखंड के मदनपुर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली राधाकृष्णन और माँ शारदा की पूजा अर्चना के साथ हुई,साथ ही शहीद नंदकुमार पटेल को श्रद्धांजलि दी गई।
विधायक उमेश पटेल ने कहा कि उनके पिता ने यह परंपरा शुरू की थी और अब वह इसे आप सभी कांग्रेसजनों के असीम स्नेह, सहयोग से जारी रखते हुए शिक्षकों के योगदान का सम्मान कर रहे हैं।

इस अवसर पर रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, सेवानिवृत्त शिक्षक भरतलाल साहू, खगेश्वर पटेल और अरविंद कुमार पटेल ने अपने विचार प्रस्तुत किए। मंच पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मानस मंडली ने बांधा समां…

कार्यक्रम के दौरान नंदेली की मानस मंडली राधा चरण पटेल,लाल कुमार पटेल, खगपति मालाकार के अगुवाई में संगीतकारों द्वारा देशभक्ति और भावपूर्ण गीतों की प्रस्तुति की गई, जिससे समारोह का माहौल और भी उल्लासमय हो गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत नंदेली के उप सरपंच सुदर्शन पटेल और युवा कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा किया गया, जो कुशलता से संपन्न हुआ।
सेवा निवृत्त गुरुजनों का सम्मान किए
समारोह में पुसल्दा ,नंदेली और खरसिया विकासखंड के मदनपुर में सेवानिवृत्त शिक्षकों का विशेष सम्मान किया गया,जहाँ युवा साथियों के साथ वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में गुरुओं को साल,श्रीफल और पेन देकर सम्मानित किया गया।
सेवा निवृत्त शिक्षक जो हमारे बीच नहीं रहे के सम्मान में 02 मिनट का मौन रखा गया

आज सेवा निवृत्त गुरुजनों के सम्मान सभा का आयोजन किया गया, जहां सेवा निवृत्त शिक्षक की स्मृति में 02 मिनट का मौन रखा गया। कांग्रेसजनों और उनके सहयोगियों ने इस मौके पर गहरी संवेदना व्यक्त की।

सेवा निवृत्त गुरुजनों ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया, अब हमारे बीच नहीं रहे। खरसिया विधायक उमेश पटेल, कांग्रेसजनों,उनके सहयोगियों ने सभा में अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा अपने ज्ञान, अनुशासन और छात्रों के प्रति समर्पण के लिए याद किए जाएंगे।
सभा में उपस्थित सभी लोगों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सेवानिवृत्त गुरुजनों ने मुक्तकंठ से सराहना की…

सेवानिवृत्त शिक्षकों ने विधायक उमेश पटेल और उनकी टीम की इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की।




