खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

होली और शब ए बारात पर्व को लेकर खरसिया पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न… खरसिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील…

खरसिया एसडीएम ने शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील

खरसिया। दिनांक 17.03.2022 को होलिका दहन उसके अगले दिन होली और शब ए बारात पर्व को लेकर आज दिनांक 14.03.2022 को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस खरसिया में अभिषेक गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया, निमिषा पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरसिया, तहसीलदार हितेश साहु ने शांति समिति की बैठक ली। जिसमें शहर के थाना,चौकी प्रभारीगण, जनप्रतिनिधिगण, वार्ड पार्षद, मीडिया और शहर के गणमान्य नागरिको कि गरिमामय उपस्थित मे…

जहां खरसिया एसडीएम अभिषेक गुप्ता द्वारा उपस्थित लोगों को शांति और सद्भाव भाईचारे के साथ दोनों त्योहार मनाने मे उपस्थिति गणमान्यजनो से सुझावों के साथ शासन प्रशासन के मंशा अनुरूप त्योहार मनाने को कहा गया । वही खरसिया एसडीओपी निमिषा पाण्डेय ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढाया गया है जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर कार्यवाही करेगी। पुलिस टीमें द्वारा प्रतिदिन दुपहिया वाहनों की जांच की जावेगी, नशे में वाहन चलाने वाले और मॉडिफाई सैलेंसर वाले वाहनों पर कार्रवाई की जावेगी । नशा पान व तीन सवारी मोटरसाइकिल तथा कानफोडू बाजा पर प्रतिबंध लगाया जायेगा।

वही थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने कहा कि सभी गणमान्य नागरिकों आपसी भाईचारा तथा सांप्रदायिकता से दूर सौहार्दपूर्ण होली का उत्सव मनाएं…

कहीं कोई अप्रिय घटना होने कि स्थिति निर्मित होने कि परिस्थितियां निर्मित हो रहा हो तो

थाना-94791 93213

चौकी 94791 93228 नम्बर मे यथाशीघ्र सूचित कर बड़ी घटना को टाला जा सकता है।

सभी क्षेत्रवासियों को आग्रह है कि अपने नाबालिक बच्चों को वाहन की चाबी ना सौपे और होने वाली दुर्घटना को टालने में प्रशासन का सहयोग करें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!