स्व.श्रीमती युष्मा देवी राठौर की पांचवीं पुण्यतिथि पर भोज और भेंट कार्यक्रम आयोजित
खरसिया।शासकीय प्राथमिक शाला गांडाबोरदी के प्रधान पाठक गुरुदेव राठौर ने अपनी दिवंगत धर्मपत्नी, स्व. श्रीमती युष्मा देवी राठौर की पांचवीं पुण्यतिथि पर विद्यालय के बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया।
इस अवसर पर बच्चों को चावल, दाल, मटर पनीर की सब्जी, पुरी,टमाटर चटनी और मीठी गुजिया परोसी गई।
इस पुण्यतिथि के अवसर पर, स्व. श्रीमती युष्मा देवी राठौर की स्मृति में शाला के सभी बच्चों को पानी की बोतल, बेल्ट, टाई, कॉपी, और पेन भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गुलाब सिंह कंवर, मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी विकास खंड खरसिया,परमानंद भारद्वाज, संकुल समन्वयक संकुल केंद्र बड़े देवगांव, भोला शंकर पटेल, संकुल समन्वयक संकुल केंद्र नवागांव,सोमेंद्र नायक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला परसापाली,उत्तम साहू, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बकेली, पुष्पेन्द्र बनाफर, शिक्षक महुवापाली,रमेश सिदार, शिक्षक माध्यमिक शाला बकेली,भरत नवरंग, सहायक शिक्षक डूमरभाठा,लक्ष्मी प्रसाद खटर्जी, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गांडाबोरदी टेकराम राठौर, अजीत ध्रुवे, कमलेश्वर देवांगन शिक्षकगण मा. शाला गांडाबोरदी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रधान पाठक गुरुदेव राठौर एवं शिक्षक गोपी लाल यादव के साथ-साथ शाला के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे।
इस भावुक अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए और बच्चों को हमेशा अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।
ग्राम के गणमान्यजनो ने इस कार्यक्रम की सराहना की और स्व. श्रीमती युष्मा देवी राठौर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।