
रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा 23 जून से 06 जुलाई तक आयोजित होने वाले “आपातकाल दिवस” एवं “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस” के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अतिथि वक्ताओं की सूची जारी कर दी गई है।
जारी की गई वक्ताओं की सूची इस प्रकार है

भाजपा जिला कार्यालय द्वारा बताया गया कि इन कार्यक्रमों में इतिहास के साक्षी बने वरिष्ठ जनों से लेकर युवाओं तक को संवाद का अवसर मिलेगा। आपातकाल के दौर की सच्चाई को उजागर करते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए दी गई बलिदानों की गाथा साझा की जाएगी। वहीं डॉ. मुखर्जी के बलिदान, राष्ट्र के लिए उनके विचार और एकात्म राष्ट्रवाद की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया जाएगा।
कार्यक्रम में जिले के सभी मंडल अध्यक्षों, मोर्चा प्रभारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा की गई है।
आयोजन के दौरान जिलेभर में संगोष्ठियाँ, विचार गोष्ठियाँ, पोस्टर प्रदर्शन, वृक्षारोपण और जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।




