रानीसागर में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत शाला भवनों का लोकार्पण…
खरसिया। विकासखण्ड खरसिया के ग्राम पंचायत रानीसागर में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत 12 लाख 80हजार रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक और 12लाख 80हजार रुपये के लगात से बने माध्यमिक शाला भवनों का लोकार्पण आज किया गया।
बच्चों के हाथों से हुआ शाला भवन का उद्घाटन, बोले—”यह हमारे लिए गर्व का विषय”
ग्राम पंचायत रानीसागर में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत निर्मित शाला भवन का उद्घाटन खरसिया विधानसभा के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल ने स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के हाथों से फिता कटवाकर किया।
इस अनूठे अवसर पर बच्चों का उत्साह चरम पर था और उन्होंने गर्व से कहा, “यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे हाथों से उद्घाटन हुए इस स्कूल में हम अपना भविष्य गढ़ेंगे।”
विधायक उमेश पटेल ने कहा कि बच्चों के माध्यम से इस प्रकार के महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन कराना एक सकारात्मक संदेश है। इससे बच्चों में जिम्मेदारी और स्वाभिमान का विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि इन नए भवनों से बच्चों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा,जो उनके शैक्षणिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में उमेश पटेल ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास का आधार है और कांग्रेस सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे इन प्रयासों से बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि इन नवनिर्मित शाला भवनों से रानीसागर के बच्चों को आधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों और बच्चों में खुशी का माहौल रहा। सभी ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि इन नवनिर्मित भवनों से शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों,शिक्षकों और बच्चों में उत्साह देखा गया। सभी ने विधायक उमेश पटेल का धन्यवाद किया।