छत्तीसगढ़रायगढ़

कोविड गाईड लाईन्स का पालन हो रहा है या नहीं के संंबंध में दल गठित

रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह द्वारा संपूर्ण रायगढ़ जिले में अनुमति प्राप्त समस्त प्रकार के गतिविधियों में होटल एवं रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स, योगा एवं जिम्नास्टिक सेंटर तथा सभा/आयोजनों एवं दुकान के संचालन करने की अनुमति प्रदान की गई है। शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी)जारी करते हुये उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किये गये है। इसी परिप्रेक्ष्य में नगरीय निकाय, अनुविभाग एवं विकासखण्डों में होटल एवं रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स, योगा एवं जिम्नास्टिक सेंटर तथा सभा/आयोजनों एवं दुकानों में सोशल/फिजीकल डिस्टेसिंग, मॉस्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग किया जा रहा है अथवा नहीं? के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्य क्षेत्रान्तर्गत जांच कर प्रत्येक सोमवार को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु दल गठित किया गया है।

गठित दल में तहसील रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी तहसीलदार रायगढ़ सुश्री सीमा पात्रे एवं नगर पालिक निगम रायगढ़ के उपायुक्त  सुतीक्षण यादव, तहसील पुसौर में प्रभारी तहसीलदार  पुसौर सुश्री माया अंचल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुसौर शिव कुमार यादव, तहसील बरमकेला में तहसीलदार  राकेश वर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी बरमकेला ज्ञानकुंज कुलदीप, तहसील सारंगढ़ में तहसीलदार सुनील अग्रवाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह, तहसील खरसिया में प्रभारी तहसीलदार  विवेक कुमार पटेल एवं मुख्य नगर पालिका  टॉमसन रात्रे, तहसील घरघोड़ा में प्रभारी तहसीलदार हितेश कुमार साहू एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी घरघोड़ा  प्रवण, तहसील तमनार में तहसीलदार  टी.आर.कश्यप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अधिकारी जनपद पंचायत तमनार  बी.आर.साहू, तहसील लैलूंगा में तहसीलदार जगतराम सतरंज एवं मुख्य नगर पालिका अािकारी  चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव तथा तहसील धरमजयगढ़ में तहसीलदार सुश्री नीतू भगत एवं मुख्य नगर पालिका  जे.एस.राठिया को शामिल किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!