खरसिया। छोटे देवगांव निवासी संजय राज चौहान अपने साथी के साथ कहीं जा रहे थे इसी दौरान बांगो नहर पुल के पास हाथियों को आते देख अपना वाहन रोक दूसरे ओर चले गए और सोशल मीडिया पर सचेत होने के लिए विडियो के भेज आगाह किया।
जंगली हाथियों का दल रात्रि 10बजे के आस-पास आमाडोल छोटे देवगांव और बोतल्दा रॉक गार्डन आस-पास के गांवों में जंगली हाथियों का आतंक छाया हुआ है।
बीते रात जंगली हाथियों के एक बड़े दल ने गांव के रिहायशी क्षेत्रों में दस्तक दी,जिससे किसानों के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
गौरतलब है कि इस दल में छोटे-छोटे हाथियों के बच्चे भी शामिल थे,जिससे इलाके में और भी अधिक भय का माहौल उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने पक्का बाउंड्री वॉल,घर,धान,गन्ना और अन्य फसलों को बर्बाद कर दिया,जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया।
हालांकि,गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने वन विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना न मिलने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अगर वन विभाग समय रहते चेतावनी जारी करता तो नुकसान को कम किया जा सकता था।
जंगल की ओर सुबह जंगली हाथियों को खदेड़ने के पश्चात वन विभाग ने क्षेत्रवासियों को सावधान रहने और हाथियों के दल से दूरी बनाए रखने की सलाह दिया है।
उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे जंगल की ओर जाने से बचें और हाथियों के किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें,ताकि उन्हें सुरक्षित रूप से जंगल की ओर वापस भेजा जा सके।