देश /विदेश

तमिलनाडु और केरल में एक और तूफान का अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने तमिलनाडु और केरल में एक और चक्रवात का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने तूफान के अनुमान के मद्देनजर दक्षिणी तमिलनाडु व केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना और इसके गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने का अनुमान है.आगे जाकर यह चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है.

इस वजह से दो और तीन दिसंबर के बीच दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में भारी बारिश का अंदेशा है. आईएमडी ने बताया कि तूफान दो दिसंबर की शाम या रात में श्रीलंका के तट को पार कर सकता है.

विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि इसके प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश में एक से चार दिसंबर के बीच बारिश होने के आसार हैं. कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु और पुडुचेरी से चक्रवाती तूफान निवार गुजरा था, जिससे भारी बारिश हुई थी.

यहां भारी बारिश का अलर्ट

  • आईएमडी के अनुसार, 1 से 4 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु में भारी वर्षा होने की संभावना है और 2 और 4 दिसंबर को दक्षिण केरल में भारी बारिश का अनुमान है.
  • तमिलनाडु में कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थुथुकुडी, तेनकासी, रामनाथपुरम और सिवागंगई और दक्षिण केरल में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और अलाप्पुझा में 2 और 3 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
  • इसके अलावा उत्तरी तमिलनाडु, पुदुचेरी, माहे और कराईकल और उत्तरी केरल में भी 2 और 3 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
  • दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में 2 और 3 दिसंबर के दौरान, और लक्षद्वीप में 3 और 4 दिसंबर को भारी बारिश होने की संभावना है.
  • आईएमडी ने क्षेत्र में 4 दिसंबर तक मछली पकड़ने के संचालन को पूरी तरह से स्थगित करने का भी निर्देश दिया है.

कश्मीर में पारा शून्य से नीचे लुढ़का

कश्मीर में पारा शून्य से नीचे चले जाने के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.दिल्ली में नवंबर का महीना 71 साल में सबसे सर्द रहा.

कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों पर रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग में तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम का तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. वहीं केंद्रशासित प्रदेश में गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!