बलरामपुर
वन अधिकार समिति से संबंधित पुनर्विचारण बैठक कल
वन अधिकार समिति से संबंधित पुनर्विचारण बैठक कल
बलरामपुर 04 दिसम्बर 2020/ वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं नियम 2008 यथा संषोधित नियम 2012 के तहत व्यक्तिगत निरस्त दावा आवेदनों के पुनर्विचारण तथा पात्र दावा आवेदनों का अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय वन अधिकार समिति जिला बलरामपुर-रामानुजगंज की बैठक समिति के अध्यक्ष कलेक्टर के अध्यक्षता में 05 दिसम्बर 2020 को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष बलरामपुर में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।