जिला अधिवक्ता संघ ने मनाया गौरव दिवस

जिला अधिवक्ता संघ ने मनाया गौरव दिवस

रायगढ़- मंगलवार को न्यायाधिपति प्रशांत मिश्रा ने केंद्र सरकार के आदेश के पश्चात छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति पद पर पदभार ग्रहण किया। यह अवसर रायगढ़ जिले के साथ-साथ जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के प्रत्येक सदस्य के लिए गौरव करने की बात है। आज के इस विशेष अवसर को जिला अधिवक्ता संघ ने गौरव दिवस के रूप में मनाया।

जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक आहूत कर गौरवदिवस मनाया गया। इस गौरवशाली अवसर को विशेष बनाने के लिए जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के प्रत्येक कर्मचारी को उपहार स्वरूप 2100 रुपए की राशि जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ द्वारा प्रदान किए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही आज का दिन जिला अधिवक्ता संघ के लिए गौरवशाली दिवस के रूप में मनाया गया।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वर्तमान में पदस्थ मुख्य न्यायाधिपति माननीय प्रशांत मिश्रा रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के मानक सदस्य के रूप में शामिल है।
कार्यकारिणी की बैठक में संजय कोका, श्रीमती नीता ठेठवार, शकुंतला चौहान ,जयप्रकाश जयसवाल राजेंद्र पटेल, श्रीमती कल्याणी शर्मा, निशांत चौबे ,सुशील पोद्दार, दिनेश मित्तल, हेमा भट्ट,मनमोहन चौहान, प्रवीण बोहिदार,संतोष आदित्य उपस्थित रहे हैं। उक्त आशय की जानकारी जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के सचिव महेंद्र सिंह यादव द्वारा दी गई।




