बिलासपुर। बिलासपुर में बिना आंधी-तूफान के बिजली बंद करने से लोगों का आक्रोश भड़क गया। देर रात नाराज लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी और उन्हें शांत कराया।
दरअसल, शनिवार और रविवार की रात कुदुदंड, नेहरू नगर, अमेरी, यदुनंदननगर, मंगला, नेहरू नगर और सरकंडा सहित कई इलाकों में घंटों तक बिजली बंद रही। भरी गर्मी में बिजली बंद होने से लोग रात में परेशान होते रहे। बिजली की ओवरलोड की समस्या भी शुरू हो गई है। जिसके चलते कहीं ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो रहा, तो कहीं इंसुलेटर फटने जैसी समस्या आने लगी है।




