छत्तीसगढ़रायगढ़

शासकीय अधिकारी अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानें और कार्यों में तेजी लायें-कलेक्टर भीम सिंह

कलेक्टर ने दिये ओव्हर लोड वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न  

रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में टीएल (समय-सीमा)की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के साप्ताहिक प्रगति कार्यों की समीक्षा की और सभी जिला स्तरीय कार्यालय प्रमुख अधिकारियों से कहा कि अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानें और पूरी क्षमता का उपयोग कर कार्यों में गति लाये तथा जिन कार्यों का लक्ष्य निर्धारित है उसे समय से पूरा करें। राज्य शासन तथा ऊपरी कार्यालयों से प्राप्त आदेशों का पालन करते हुये अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लायें।

विशेष तौर पर आम नागरिकों के हितों में कार्य करने वाले विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री जनचौपाल से प्राप्त आवेदनों और कलेक्टर के पास अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये प्राप्त आवेदनों पर निर्धारित समय में निराकरण कर संबंधित व्यक्ति को अवगत करावें। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों का नुकसान होने की शिकायतों पर यदि फसल बीमा कंपनी द्वारा देरी किया जाता है तो उस बीमा कंपनी के पदाधिकारी को समक्ष बुलाकर प्रकरण का निराकरण करें।

कलेक्टर सिंह ने उप संचालक कृषि विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्र में विवादित एवं अयोग्य एसएडीओ की सारंगढ़ में पदस्थापना पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उसके स्थान पर सक्षम अधिकारी की पदस्थापना के निर्देश दिये। उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में वर्मी कंपोस्ट तैयार किये जा रहे गोठानों की जानकारी लेते हुये उप संचालक कृषि से ऐसे गोठानों का विवरण प्रस्तुत करने को कहा जहां पर वर्मी कंपोस्ट की बिक्री से ही गोबर खरीदी की जा सकती है तथा गोठान आत्मनिर्भर हो सकेगी।

कलेक्टर सिंह ने  वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी गोठानों की निगरानी रखें और गोबर खरीदी की मात्रा की तुलना में तैयार वर्मी कंपोस्ट की मात्रा का मिलान करें और गोठानों में गोबर खरीदी और खाद बिक्री पर हुये आय-व्यय का विवरण भी प्रस्तुत करें जिससे किसी प्रकार की त्रुटियों या अनियमितता की संभावना न रहे।

उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन चारागाहों में पानी की व्यवस्था नही है वहां बोर खनन और पंप लगाने के लिये शीघ्र प्रस्ताव तैयार करें तथा जिन नजदीकी गोठानों में बोर उपलब्ध है वहां से पाइप बिछाकर पानी प्राप्त करने के निर्देश दिये और पूर्व में जिन स्थानों पर स्प्रिंकलर उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं उन उपकरणों को चारागाह में लगाकर पशुचारा की सिंचाई में उपयोग करने को कहा एवं धान कटाई के पश्चात आगामी 6 माह के लिये गोठानों में पैरा का भंडारण और चारागाह में हरा चारा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि जो किसान वर्मी कम्पोस्ट क्रय करना चाहते है उन्हें भटकना न पड़े गोठान में ही राशि भुगतान और खाद प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराया जाये। राज्य शासन द्वारा पिछले दिनों जारी निर्देश में वर्मी खाद की बिक्री भी एप के माध्यम से करने के निर्देश दिये गये है अत: इन निर्देशों का पालन किया जाये तथा वर्मी खाद की बिक्री निर्धारित पैकेजिंग में ही किया जाये। उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर तहसील तथा जनपद कार्यालयों के नये भवन तथा पुराने भवनों का जीर्णोद्धार जिन्हें डीएमएफ या सीएसआर राशि से कराया जाना है इसका प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग के माध्यम से तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि इन भवनों के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सके।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में पहुंच मार्ग, समतलीकरण, चबूतरा निर्माण, शेड से कव्हर करने संबंधी सभी आवश्यक कार्य नवम्बर माह में पूर्ण कर लिया जाये, क्योंकि 1 दिसम्बर से धान की खरीदी प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने धान खरीदी हेतु किसानों के पंजीयन 5 नवम्बर तक पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये और जिन किसानों के खाता बटवारें में उनकी सहमति नहीं बन रही है वहां शासकीय नियमों के अनुसार प्रविष्टि कर पंजीयन करें।

उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों पर चिंता व्यक्त करते हुये मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन  कराने के लिये नगर निगम तथा पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया विशेषकर सब्जी मार्केट अथवा फुटपाथ पर दुकानें लगाने वाले व्यवसायियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु निर्देशों का पालन कराने को कहा। कलेक्टर सिंह ने लीड बैंक प्रबंधक को जिले के सभी बैंकों में त्यौहारों के दौरान भीड़ को देखते हुये बैंकों का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण के प्रति सचते करने और निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर सिंह परिवहन अधिकारी और खनिज अधिकारी को खदानों से ओव्हर लोड लेकर निकलने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में रेत बिक्री की दरों की जानकारी ली और खनिज अधिकारी को निर्देशित किया शासन के निर्देशों का पालन किया जाये। समय-सीमा बैठक में लीड बैंक प्रबंधक को पिछले दिनों बैंक अधिकारियों की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार किसानों, मछली पालन, पशुपालन तथा हार्टिकल्चर विभाग के प्रस्तावित केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड)प्रकरणों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

उन्होंने जिले के प्रत्येक विकास खण्ड में अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने के लिये अभी से स्कूलों का चिन्हांकन कर उनके भवनों की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि आगामी सत्र से अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किये जा सकेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृत कराकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान एडीएम राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी, आयुक्त नगर निगम आशुतोष पाण्डेय सहित सभी जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और जनपद सीईओ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!