तमनार @दुलेन्द्र पटेल।अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र तमनार का 51वां वार्षिक सम्मेलन 2024 ( बाल सभा) डोलेसरा में 25 फरवरी 2024 को क्षेत्रीय अध्यक्ष यादलाल नायक एवं क्षेत्रीय पदधिकारीगणो सहित 6 चौधरी,18 नायक 60 पटेल गोत्र के सैकड़ो युवक-युवती, महिला, सामाजिक बंधुओ की गौरव पूर्ण उपस्थिति मे हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम इष्टदेव श्रीकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर अतिथियों एवं ग्राम परिक्षेत्र,क्षेत्र पदाधिकारीगणो का पुष्पहार से भव्य स्वागत पश्चात नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कराया गया। सम्मेलन में नन्हें मुन्ने बच्चो द्वारा स्वागत गीत व लोक नृत्य प्रस्तुति से गदगद हुए। स्वागत उद्बोधन दुर्योधन पटेल वार्षिक सचिव प्रतिवेदन हेमलाल पटेल सचिव ने बताया कि तमनार क्षेत्र में 56 गांव 15 परिक्षेत्र है।सामाजिक प्रकरण, विभिन्न गतिविधियों की जानकारी एवं कोषाध्यक्ष धनीराम चौधरी द्वारा सारगर्भित वार्षिक आय व्यय प्रतिवेदन में पारिवारिक वार्षिक सदस्यता शुल्क,विवाह पंजीयन अन्य की जानकारी दी गई।
दिनेश चौधरी संयोजक द्वारा नवीन प्रस्ताव विभिन्न मुद्दों पर,बिहारीलाल पटेल केंद्रीय प्रतिनिधि समाज मे राजनीतिक चेतना,किंकर प्रसाद चौधरी दान महत्ता,राजेश नायक अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण,कमल पटेल,हेमंत कुमार पटेल अध्यक्ष खरसिया उसतराम पटेल, सुनील पटेल घरघोड़ा,दुलेन्द्र पटेल,रामलाल पटेल हेमगीर
लोचनप्रसाद पटेल,भीम सिंह नायक,परमानंद पटेल अन्य
वक्ताओं ने सामाजिक एकता, सुदृढता,उत्थान संगठन की मजबूती हेतु युवा महिलाओं की सहभागिता पर कुमारी रूपा पटेल ने आव्हान कर समाज के सर्वांगीण विकास में योगदान देने आग्रह करते हुए महिलाओं को जागरूक करते हुए उपस्थिति का आग्रह किया गया। श्री कृष्ण अघरिया धाम निर्माण हेतु अध्यक्ष यादलाल नायक,दुलेन्द्र कुमार एवं कन्हैया पटेल द्वारा 51-51 हजार रुपये दान देने संकल्प किया गया। पूर्णानन्द चौधरी द्वारा पांच हजार रुपए दान की गई।
तमनार क्षेत्र के वरिष्ठजनों पूर्व अध्यक्षगणो,अध्यक्ष के मार्गदर्शन में दुलेन्द्र कुमार पटेल द्वारा संकलित क्षेत्रीय बाल सभा,वर्ष स्थल व अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय अध्यक्षगणों का कार्यकाल की जानकारी पम्पलेट का विमोचन कर वितरण किया गया। परिक्षेत्र डोलेसरा द्वारा सभी अतिथियों एवं ग्राम परिक्षेत्र क्षेत्रीय पदाधिकारियों को श्री जगन्नाथ भगवान की फोटो भेंट किया गया। अध्यक्ष यादलाल नायक द्वारा समस्त अतिथियों,युवा महिलाओ,वरिष्ठ बन्धुओ द्वारा सम्मेलन को भव्य बनाने आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा की गई। उन्होंने श्री कृष्ण अघरिया धाम पैता में भव्य मंदिर निर्माण में दान सहयोग कर पुण्य के भागीदार बनने आग्रह किया। सम्मेलन का कुशल मंच संचालन तेज राम नायक द्वारा किया गया। वार्षिक सम्मेलन में परिक्षेत्र डोलेसरा(डोलेसरा,बांधापाली,भालूमुड़ा) के बन्धुओ द्वारा स्वादिष्ट भोजन मिष्ठान खिलाने में सराहनीय योगदान रहा।
सम्मेलन में खरसिया से गोपाल कृष्ण नायक “देहात”केन्द्रीय प्रतिनिधि,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेतराम पटेल, केन्द्रीय क्रीड़ा सचिव भोला शंकर पटेल, उपाध्यक्ष श्याम लाल पटेल, क्षेत्रीय अतिथिगण एवं समस्त ग्रामाध्यक्ष परिक्षेत्रध्यक्ष एवं सैकड़ो माता बहनों युवा,गणमान्य नागरिक,सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति रही।