किसानों के पहुंचने से पहले ही थम गई दिल्ली; लगा लंबा जाम, लोगों को परेशानी का करना पड़ा सामना

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का असर दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को साफ दिखाई दिया। किसानों के पहुंचने से पहले ही दिल्ली थम गई। दिल्ली में किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली-एनसीआर में लंबा जाम लग गया। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर सिंघु, टिकरी, यूपी गेट को सील कर दिया गया है, जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जाम के कारण ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जाम के चलते लोगों को बॉर्डर से पैदल ही गुजरना पड़ा। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सेंट्रल दिल्ली को भारी सुरक्षा घेरे में रखा गया है, जिसमें दंगा-रोधी गियर में कर्मियों को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है और कई प्रमुख सडक़ों तक पहुंच को नियंत्रित करने के लिए धातु और कंक्रीट के बैरिकेड लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को कठिनाई हो रही है। दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सेंट्रल दिल्ली क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों के कुछ प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। पूरी दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त सुरक्षा इंतजाम पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, यूपी और राजस्थान से दिल्ली की ओर मार्च कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली में दाखिल होने और संसद तक पहुंचने से रोकने के लिए प्लान बी का हिस्सा हैं। संसद के सभी गेट पर अवरोधक लगा दिए गए हैं। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। अद्र्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है। संसद के पास लगाए गए अवरोधकों पर कंटीले तार लगाए गए हैं।
ट्रेनों में भीड़, हवाई किराया बढ़ा
किसानों के दिल्ली कूच रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई बैरिकेडिंग के चलते लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। चंडीगढ़-दिल्ली के बीच यात्रा में बेहद परेशानी आ रही है। सडक़ मार्ग बाधित होने से ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते जगह नहीं है, तो फ्लाइट का किराया 10 गुना बढ़ा दिया गया है। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मोहाली से चंडीगढ़-दिल्ली तक जाने वाले यात्रियों को मोटी रकम टिकट के रूप में चुकानी पड़ रही है। चंडीगढ़ से दिल्ली फ्लाइट का किराया बढक़र 30 हजार रुपए तक पहुंच गया है। आम दिनों में यह तीन हजार रुपए होता है। मंगलवार दोपहर बाद की फ्लाइट का किराया 16 हजार रुपए से शुरू हो गया।




