अपराधखरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

11 लाख के सोने चांदी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, खरसिया के सूने मकानों को बना रहा था निशाना…

खरसिया।प्रार्थी अमन अग्रवाल पिता कैलाश अग्रवाल उम्र 29 वर्ष साकिन चंदनतालाब रोड भगत कालोनी के बगल खरसिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 22.01.24 को 21. 00 बजे से 22.30 बजे के मध्य प्रार्थी का चंदनतालाब रोड भगत कालोनी खरसिया स्थित मकान से अज्ञात आरोपी द्वारा सोने चांदी का जेवरात तथा नगदी रकम 25000रू को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप. क. 59/24 धारा 457, 380 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त अपराध के संबंध मे सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के कुशल मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक सौरभ द्विवेदी द्वारा स्टाफ सउनि. पृथ्वीराज मोहंती, प्रधान आरक्षक 352 शंकर सिंह क्षत्री, प्रआर, 503 अशोक देवांगन, आरक्षक. 101 कीर्ती सिदार, आरक्षक 902 साविल चंद्रा, आर. 93 सोहन यादव, आरक्षक 661 मुकेश यादव को लेकर टीम गठित की गई।

टीम द्वारा खरसिया शहर मे आने जाने वाले सभी मार्ग पर लगे सीसीटीव्ही केमरो की लगातार मानिटरिंग की गई। अपराधी ने घटना कारित करने के दौरान अपना चेहरे को टोपी और गमछे से छुपा दिया था। इसलिये आरोपी की पहचान नही हो पा रही थी। पुलिस के अथक प्रयास से व खबरी नेटवर्क से प्राप्त सूचना के आधार पर अपराधी को पकडा गया।

आरोपी आकाश जायसवाल उर्फ बडकु पिता सेतराम जायसवाल उम्र 28 वर्ष साकिन शिवा नगर केवडाबाडी बस स्टेण्ड के पीछे रायगढ थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ (छ.ग.) ने पुछ-ताछ पर बताया कि दिनांक 22. 01.24 को खरसिया मे घुमने आया था अधिकतर लोग राममंदिर निर्माण के उपलक्ष्य मे उत्सव मना रहे थे जिसका फायदा उठाकर खरसिया शहर मे पैदल घुम-घुम कर चंदनतालाब रोड भगत कालोनी स्थित पक्का मकान का गेट का ताला को राड से तोडकर सीढी से ऊपर कमरे मे जाकर कमरे का आलमारी का लॉकर को तोडकर सोने चाँदी का जेवरात एवं नगदी रकम 25000रू को चोरी कर लिया। कुछ रकम को घुमफिर कर खर्च कर दिया। सोने चाँदी का जेवरात एवं बचा हुआ नगदी रकम 7000रू को अपने घर मे छिपाकर रखना बताया। इसके अलावा रायगढ सीएमओ आफिस के सामने भगवानपुर मे एक पक्के मकान मे दिनांक 14.01. 24 को रात मे घर का ताला तोडकर आलमारी मे रखे सोने चांदी का जेवरात एवं नगदी रकम 15000रू को चोरी किया था। नगदी रकम को जुआ में हार गया और सोने चांदी के जेवरात को अपने घर मे छिपा कर रखा है। आरोपी के मेमोरेण्डम पर उसका रायगढ स्थित मकान से सोने चांदी का जेवरात 11 नग सोने की अंगुठी, दो नग सोने का पेण्डल सेट, दो नग सोने की चैन, दो नग सोने का कंगन, 03 जोडी चांदी का पायल, बिछिया, बच्चे का चांदी का कडा 03 जोडी जमुला कीमती एवं नगदी रकम सहित जुमला करीबन 11 लाख रु का माल बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी को गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सौरभ द्विवेदी चौकी प्रभारी खरसिया, सउनि. पृथ्वीराज मोहंती, प्रधान आरक्षक 352 शंकर सिंह क्षत्री, प्रआर, 503 अशोक देवांगन, आरक्षक. 101 कीर्ती सिदार, आरक्षक 902 साविल चंद्रा, आर. 93 सोहन यादव, आरक्षक 661 मुकेश यादव की विशेष भूमिका रही है। चोरी गये आभुषणो की शत प्रतिशत बरामदगी पुलिस द्वारा की गई है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!