संतोष यादव@खरसिया। आज से कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस का स्टॉपेज खरसिया में प्रारंभ हुआ। लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स से कामाख्या जंक्शन तक जाने वाली इस एक्सप्रसे की मांग पूर्व में सांसद गोमती साय के साथ भाजपा के खरसिया मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, बंटी सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राधे राठौर, साहिल शर्मा और हर्ष अग्रवाल ने माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर की थी। जिस पर तात्कालीन सांसद श्रीमती गोमती साय ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए रेलवे मंत्री से अनुशंसा की थी। जिस पर विगत दिनों पूर्व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस ट्रेन का खरसिया में स्टापेज प्रारंभ कराया था। जो कि आज 17 जनवरी को पहली बार खरसिया स्टेशन पर रुकी कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस को भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी नेता महेश साहू एवं नगर मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विदित हो कि खरसिया नगर एक व्यापारिक केंद्र होने के साथ ही क्षेत्र के आसपास स्थित कोयला खदानों, औद्योगिक घरानों से प्रतिदिनि बडी संख्या यात्रीगण बड़े व्यापारिक शहरों में आना-जाना करते है। ऐसे में कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग भाजपा के पदाधिकारियों ने नगर मंडल अध्यक्ष सतीष अग्रवाल के नेतृत्व में तात्कालीन स्थानीय संासद श्रीमती गोमती साय के साथ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से की थी। तब भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने उक्त ट्रेन के साथ साथ पुरी बीकानेर एक्सप्रेस और आजाद हिंद एक्सप्रेस के स्टॉपेज की भी मांग की गई थी। जिस पर विचार करते हएु रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने उक्त तीनों ट्रेनों में से एक एक्सप्रेस ट्रेन कामाख्या कर्मभूमि का स्टॉपेज की स्वीकृति दी थी। जो आज 17 जनवरी से खरसियाा रेलवे स्टेशन में आरंभ हो गया है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सतीष अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही पुरी-बीकानेर तथा आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज भी खरसिया में प्रारंभ कराने हेतु प्रयासरत है जो शीध्र प्रारंभ होगा। प्रथम दिन कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस के स्टॉपेज के अवसर पर मंडल महामंत्री विजय शर्मा, बंटी सोनी, रतन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, मुकेश गर्ग, टिकेश डनसेना, मनोज राठौर, संतोष यादव, हर्ष अग्रवाल, विजय शर्मा, जयप्रकाश डनसेना, श्रवण श्रीवानी, राजेश महंत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।